क्या आप भी स्मार्टफोन के कवर में रखते हैं नोट या एटीएम कार्ड, तो हो जाइए सावधान नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना
दरअसल, गर्मी के दिनों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस के ज़्यादा गर्म होने और ब्लास्ट होने की खबरें आम हो गई हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग डिवाइस को काफी लापरवाही से इस्तेमाल करते हैं. कई लोग फोन के कवर में रुपये, कार्ड या दूसरी चीज़ें रखते हैं लेकिन यह आदत आपके फोन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है.
स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के दौरान गर्म होता है और बैक कवर में नोट या कार्ड रखने से उसकी गर्मी ठीक से बाहर नहीं निकल पाती जिससे ओवरहीटिंग और ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है.
इसके अलावा जब फोन से गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी भारी प्रोसेसिंग की जाती है तो डिवाइस से ज्यादा गर्मी निकलती है. अब ऐसे में बैक कवर में रखी चीज़ें फोन को ठंडा होने में रुकावट पैदा करती हैं जिससे फोन के परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है.
बैक कवर में कार्ड या नोट रखने से फोन के एंटीना पर भी असर पड़ सकता है जिससे सिग्नल कमजोर हो सकता है और कॉल ड्रॉप या इंटरनेट स्लो होने की समस्या आ सकती है. साथ ही आपका डिवाइस बार-बार लो नेटवर्क कवरेज में आ जाता है.
ज्यादा गर्मी से फोन की बैटरी पर सीधा प्रभाव पड़ता है जिससे बैटरी जल्दी खराब हो सकती है या उसके फटने का खतरा हो सकता है. इसीलिए खासकर गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन के कवर में नोट, एटीएम कार्ड या फिर कोई भी अन्य चीजें नहीं रखनी चाहिए.
इस परेशानी से बचने के लिए फोन के कवर में कोई कागज़, नोट या कार्ड न रखें. फोन को ठंडी और हवादार जगह पर रखें, खासकर गर्मी के दिनों में. अगर फोन बहुत गर्म हो रहा हो तो उसे कुछ देर के लिए इस्तेमाल करना बंद कर दें. स्मार्टफोन को डायरेक्ट धूप या ज्यादा गर्मी वाली जगहों पर न रखें.