WhatsApp पर आपको किसी ने चुपके से कर दिया ब्लॉक? इस ट्रिक से सेकंडों में चल जाएगा पता, नहीं पड़ेगी किसी ऐप की जरूरत
सबसे पहले नजर जाती है लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस पर. ब्लॉक किए जाने पर यह पूरी तरह गायब हो जाता है. हालांकि संभव है कि सामने वाले ने इसे प्राइवेसी सेटिंग में छुपा रखा हो लेकिन कई दिनों तक लगातार यह न दिखे तो शक गहरा जाता है.
इसी तरह प्रोफाइल फोटो का अचानक हट जाना भी एक बड़ा संकेत है. अगर DP पहले दिखाई दे रही थी और अब सिर्फ खाली आइकन नजर आ रहा है और यह बदलाव सिर्फ आपकी चैट में दिख रहा है तो ब्लॉक होने की संभावना और मजबूत हो जाती है.
इसके बाद सबसे अहम संकेत मिलते हैं मैसेजिंग और कॉल से. WhatsApp पर भेजा गया मैसेज अगर हमेशा एक ही टिक पर अटक जाए चाहे आप कितनी भी बार भेजें तो इसका मतलब है कि आपका मैसेज सामने वाले के फोन तक पहुंच ही नहीं रहा.
यही नहीं, कॉल करने पर अगर स्क्रीन पर सिर्फ Calling… लिखा रहता है और कभी भी Ringing… में नहीं बदलता तो यह भी ब्लॉक होने का एक बेहद साफ इशारा है. इंटरनेट खराब होने पर कभी-कभी ऐसा हो सकता है लेकिन अगर हर बार यही हो तो संभावना काफी बढ़ जाती है.
सबसे पक्का संकेत ग्रुप में जोड़ने से मिलता है. अगर आप किसी को नए WhatsApp ग्रुप में ऐड करने की कोशिश करें और ऐप आपको बताये कि उस व्यक्ति को ऐड नहीं किया जा सकता तो लगभग तय माना जाता है कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है.
अगर सच में ब्लॉक कर दिया गया है तो घबराने या गुस्सा होने की जरूरत नहीं है. कई लोग तुरंत सामने वाले से भिड़ जाते हैं या अलग-अलग प्लेटफॉर्म से मैसेज करके परेशान कर देते हैं यह बिल्कुल गलत तरीका है. ब्लॉक करना एक प्राइवेसी फैसला है और कई बार यह सिर्फ अस्थायी भी होता है. जरूरत पड़े तो आप एक बार किसी दूसरे माध्यम से शांत और विनम्र तरीके से संपर्क करने की कोशिश कर सकते हैं.