BGMI की लॉन्चिंग और बदलाव से जुड़ी पांच बातों का हुआ खुलासा, इस हरकत पर दोबारा हो जायेगा बैन
क्राफ्टन ने बीजीएमआई के भारत में लॉन्च की सटीक डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है. हालांकि, कहा जा रहा है कि गेम की वापसी 18 जून को हो सकती है. अगर यह अफवाह सच है, तो बीजीएमआई की उपलब्धता के लिए आधिकारिक अनाउंसमेंट जल्द ही हो सकती है.
राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर कर कहा कि बीजीएमआई पहले 3 महीने के लिए उपलब्ध होगा. इस अवधि के दौरान, भारतीय अधिकारी बीजीएमआई पर कड़ी नजर रखेंगे. वे आंकलन करेंगे कि क्या बीजीएमआई भारत और यूजर्स की सुरक्षा के लिए सही है? इस बीच अगर गेम सरकार के किसी भी नियम का उल्लंघन करता है, तो इसे फिर से बैन किया जा सकता है.
खबर है कि क्राफ्टन गेम में कुछ बदलाव भी कर सकता है. कंपनी ने भारत सरकार को आश्वासन दिया है कि बीजीएमआई खेल में खून नहीं होगा और इसका रंग भी बदल दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले, बीजीएमआई ने खून के रंग को लाल से नीले या हरे रंग में बदलने का ऑप्शन दिया था.
क्राफ्टन को खेल पर टाइम लिमिट लगाने के लिए भी कहा जा सकता है. भारत में कोई भी 24 घंटे के लिए बीजीएमआई नहीं खेल सकेगा.
सरकार ने कथित तौर पर कंपनी से कुछ ऐसे बदलाव करने के लिए भी कहा है, जिससे लोगों को गेम की लत न लगे और आत्महत्या की रिपोर्ट सामने न आएं. खेल के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही सामने आने की उम्मीद है.