Smartphone Cover: ऊंची बिल्डिंग से गिरने पर भी नहीं होगा फोन डैमेज, इस्तेमाल करें ये टॉप 5 सॉलिड कवर
आर्मर कवर हार्ड प्लास्टिक से बनाए जाते हैं. इनके पीछे काफी उभरे हुए पैटर्न होते हैं. यह पैटर्न स्मार्टफोन के जमीन पर गिरने पर स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने का काम करते हैं. आर्मर कवर स्मार्टफोन में एक खरोच भी नहीं आने देते हैं. मार्केट में इनकी कीमत 100 रुपए से लेकर 400 रुपए के बीच है.
मैग्नेटिक कवर थोड़े से महंगे होते हैं, लेकिन इनसे स्मार्ट फोन की बॉडी को पूरा प्रोटेक्शन मिल जाता है. यह काफी हार्ड होते हैं, लेकिन इन्हें स्मार्टफोन पर लगाना उतना ही आसान होता है. मैग्नेटिक कवर की कीमत ₹500 से लेकर 1500 रुपए के बीच होती है.
सिलिकॉन कवर मार्केट में ₹100 से लेकर ₹200 के बीच की कीमत में आसानी से मिल जाता है. ये कवर ना सिर्फ सॉफ्ट होते है बल्कि बेहद ही फ्लैक्सिबल भी होते है. जब आपका स्मार्टफोन इस कवर के साथ जमीन पर गिरता है तो यह स्मार्टफोन की बॉडी को प्रोटेक्शन देता है और उसे टूटने से बचा लेता है. इसके अलावा, इसमें स्मार्टफोन की ग्रिप भी काफी ठीक रहती है.
लेदर कवर मार्केट में डेढ़ सौ से लेकर 500 रुपए के बीच आते हैं. यह बहुत ज्यादा मजबूत होते हैं. ये किसी किताब की तरह आप स्मार्ट फोन पर लग जाते हैं. इनसे स्मार्टफोन पर धूल मिट्टी भी इकट्ठा नहीं हो पाती है. गिरने पर इनसे स्मार्टफोन को पूरा प्रोटेक्शन मिल जाता है.
5D टेंपर्ड ग्लास आजकल बेहद ही कॉमन हो चुके हैं हालांकि नॉर्मल टेंपर्ड ग्लास की तुलना में इनकी कीमत ज्यादा होती है. ग्राहक इन्हें 200 रुपए से लेकर 500 रुपए के बीच खरीद सकते हैं. इनसे स्मार्ट फोन की डिस्प्ले काफी अच्छी तरह से प्रोटेक्टे हो जाती है. इसके बाद अगर स्मार्टफोन नीचे गिरता है तो यह टेंपर्ड ग्लास डिस्पले को प्रोटेक्शन देने का काम करते है.