सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे चोरी वाला फोन, ऐसे बस एक SMS से कर सकते हैं पता
खुशखबरी ये है कि अब आप सिर्फ एक SMS भेजकर किसी भी स्मार्टफोन की असली पहचान जान सकते हैं. हाल ही में एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने इस आसान ट्रिक को शेयर किया है जिससे फोन की सच्चाई मिनटों में सामने आ जाती है.
इंस्टाग्राम पर hastech._ नाम के एक पेज ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बताया गया है कि एक नंबर पर मैसेज करके आप किसी भी मोबाइल की असलियत पता कर सकते हैं. इसमें एक युवक दिखाता है कि फोन से एक नंबर डायल करके वह कैसे IMEI नंबर निकालता है और फिर उसे चेक करता है.
हर मोबाइल फोन का एक यूनिक कोड होता है जिसे IMEI (International Mobile Equipment Identity) कहा जाता है. यह कोड फोन की पहचान के लिए जरूरी होता है. IMEI नंबर जानने के लिए अपने फोन के डायलर पर *#06# डायल करें. स्क्रीन पर 15 अंकों का एक नंबर दिखाई देगा यही है आपका IMEI नंबर.
अब जब आपके पास IMEI नंबर है तो आगे का प्रोसेस बेहद आसान है. अपने फोन के मैसेज ऐप में जाएं. एक नया SMS लिखें. मैसेज में टाइप करें: KYM
SMS भेजने के कुछ ही पलों बाद आपके पास एक रिप्लाई आएगा जिसमें फोन की स्थिति के बारे में बताया जाएगा. अगर फोन वैध है तो उसकी डिटेल्स आ जाएंगी जैसे ब्रांड, मॉडल और एक्टिवेशन स्टेटस. अगर वह चोरी का है या ब्लैकलिस्टेड है तो Blacklisted का मैसेज आएगा.
अगर आप बिना जांचे-परखे कोई सेकंड हैंड फोन खरीद लेते हैं और वो चोरी का निकलता है तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इस आसान सी ट्रिक से आप इस जोखिम से बच सकते हैं और सही डिवाइस खरीदने का विश्वास पा सकते हैं.