Photo: भारत में लॉन्च हुआ एक मस्ट लैपटॉप, फास्ट चार्जिंग बैटरी और धांसू Wi-Fi सुविधा से लैस
आसुस ने भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप का नाम ASUS Chromebook CM14 है. यह भारत में क्रोमबुक लाइनअप का लेटेस्ट एडिशन है. इस लैपटॉप में प्रोसेसर के लिए MediaTek Kompanio 520 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. आइए हम आपको इस लैपटॉप के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
इस लैपटॉप को कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 26,990 रुपये है. इस लैपटॉप को कंपनी ने सिर्फ एक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो ग्रेविटी ग्रे कलर में आता है. इस लैपटॉप को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर बिक्री के लिए पेश किया जाएगा.
आसुस के इस नए लैपटॉप पर कस्टमर्स को कुछ आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर यूजर्स आसुस के इस नए लैपटॉप को वनकार्ड के जरिए पेमेंट करके खरीदेंगे तो उन्हें क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई पर 750 रुपये और ईएमआई पर 1200 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा आसुस इस लैपटॉप के साथ यूजर्स को 12 महीने के लिए Google One का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देगा, जो 100GB स्टोरेज की सुविधा प्रदान करेगा.
आसुस के इस नए लैपटॉप पर कस्टमर्स को कुछ आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. अगर यूजर्स आसुस के इस नए लैपटॉप को वनकार्ड के जरिए पेमेंट करके खरीदेंगे तो उन्हें क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई पर 750 रुपये और ईएमआई पर 1200 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा आसुस इस लैपटॉप के साथ यूजर्स को 12 महीने के लिए Google One का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देगा, जो 100GB स्टोरेज की सुविधा प्रदान करेगा.
आसुस के इस लैपटॉप में 8GB RAM, 128GB स्टोरेज, 2TB तक माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का स्लॉट, 2X बिल्ट-इन स्पीक्स, डुअल-एरैय माइक्रोफोन्स, 720P HD कैमरा, 42Wh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग और 15 घंटे तक तक बैटरी बैकअप की सुविधा दी गई है. इस लैपटॉप में डुअल बैंड WiFi 6, और Bluetooth 5.3, Face Unlock समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.