iOS 18 Update: अब और ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा आपका iPhone, ये पांच AI फीचर्स बनाएंगे खास
Apple नये AI फीचर्स की झड़ी लगाने वाला है, जिसमें से पहला एआई फीचर सिरी से जुड़ा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपडेट के आने के बाद Siri पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगी. एप्पल सिरी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये मैसेज को पढ़कर रिप्लाई भी खुद से जनरेट कर सकेगी.
एप्पल के लिए दूसरा बड़ा फीचर एआई पावर्ड मैसेजेस होगा. इस फीचर को लेकर कहा जा रहा है, जब कि जब कोई शख्स किसी को मैसेज करेगा तो ये खुद ब खुद आपको एआई सजेशन दिखाएगा कि आपको क्या लिखना चाहिए. इसके साथ ही ऑटोकरेक्शन का भी ऑप्शन मिलेगा.
तीसरे फीचर की बात करें तो ये AI Upgraded Apple Music है, जिसमें आईफोन यूजर्स को म्यूजिक से जुड़ा एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर में एआई यूजर्स के लिए प्लेलिस्ट तैयार करेगा और आपकी एक्टिविटी लेवल के हिसाब से म्यूजिक सेलेक्ट करेगा.
चौथा फीचर इंटेलिजेंट सर्च है, जिसमें सफारी को टेक्स्ट समराइजेशन मेजर एआई हाइलाइट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसकी मदद से यूजर्स वेब पेज और आर्टिकल की समरी जनरेट कर सकते हैं.
पांचवा फीचर चैटजीपीटी इंटीग्रेशन है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनएआई एप्पल को नए ओएल में चैटजीपीटी के फीचर यूज करने का लाइसेंस देगा. ओपनएआई के अलावा एप्पल गूगल से भी जेमिनी चेटबॉट के लिए बात कर रहा है.