Apple Watch Ultra 2 और Apple Watch Series 9 लॉन्च, मिलेगा नया जेस्चर कंट्रोल फीचर
एप्पल ने कैलिफोर्निया में एपल हेडक्वार्टर के 'स्टीव जॉब्स थिएटर' में Apple Watch Ultra 2 और Apple Watch Series 9 को लॉन्च कर दिया. इन दोनों ही वॉच में नया जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया गया है.
जिसे दो उंगलियों को आपस में टैप करके कॉलिंग से लेकर कई तरह के काम किए जा सकते हैं. यह फीचर उस वक्त काफी कारगर साबित होगा, जब आपके दोनों हाथ बिजी होंगे.
वॉच 9 सीरीज में क्या है खास : एप्पल वॉच 9 सीरीज सिरी सपोर्ट के साथ आएगी. यह पहले की सीरीज 8 से काफी सिक्योर और एक्यूरेट होगी. इसमें हेल्थ के साथ सिरी का सपोर्ट मिलेगा.
अब एप्पल वॉच की मदद से दूसरे में डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे. इसमें एज टू एज रेटीना डिस्पेल दिया गया है. इसमें 2000 nits की ब्राइटनेस मिलेगी. इसमें डिजिटल क्राउन बटन दिया गया है. वॉच जेस्चर कंट्रोल के साथ आएगी. आप वॉच पर ऊंगलियों में डबल टैप करके कॉल कर पाएंगे. डबल टैप करके म्यूजिक प्ले और पॉज कर पाएंगे.
Apple Watch Series 9 के जीपीएस बिल्ट फीचर्र की प्राइस 399 डॉलर है तो जीपीएस + सेलुलर फीचर की प्राइस 499 डॉलर है.
ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 के फीचर्स : एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 में 3000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह जीपीएस सपोर्ट के साथ आती है. इसमें मॉड्यूलर अल्ट्रा वॉच फेस दिए गए हैं. इसे सिंगल चार्ज में 36 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा.
इसमें कस्टमाइज एक्शन बटन दिया गया है. इसमें नया जेस्चर कंट्रोल दिया गया है. साथ ही नया साइकलिंग फीचर, फाइंडिंग फॉर फोन, फ्लैशलाइट बूस्ट फीचर दिया गया है. वहीं एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 की प्राइस 799 डॉलर रखी गई है.