Tech Tips: एंड्रॉयड फोन में करनी है फाइल शेयर? ऐसे करें Quick Share का इस्तेमाल
क्विक शेयर के जरिए दो डिवाइस के बीच फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट या अन्य किसी फाइल को शेयर किया जा सकता है. क्विक शेयर ऐप को आप अपने विंडोज में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
Quick Share को एंड्रॉयड फोन में सर्च करने का सबसे आसान तरीका है कि आप क्विक सेटिंग में जाएं. यहां आपको इंटरनेट, वाई-फाई और फ्लाइट मोड जैसे ऑप्शन मिल जाएंगे. इसके अलावा आप सेटिंग ऐप में जाकर भी इसे खोज सकते हैं.
क्विक शेयर से किसी भी फाइल को दूसरे डिवाइस में भेजने के लिए सबसे पहले उस फोटो, वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना है, जिसे आप भेजना चाहते हैं. अब आपको शेयर बटन क्लिक करना है.
शेयर के ऑप्शन पर जाकर ही आपको Quick Share नजर आएगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको आसपास के मौजूद सभी डिवाइस दिखने लग जाएंगे, जिनके भी Quick Share ऑन होंगे.
आपको जिस भी डिवाइस पर ये फोटो, वीडियो या फाइल सेंड करनी है, उस डिवाइस को सेलेक्ट कर लेना है. सेलेक्ट करने के बाद क्विक शेयर से उस शख्स को आप सेंड कर सकते हैं.