Airtel-VI या Jio, किस कंपनी का 5G प्लान है सबसे सस्ता? एक क्लिक में जान लीजिए
अगर आप भी इन तीनों में से किसी एक का प्रीपेड सिम इस्तेमाल करते हैं और 5G सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके बहुत काम की हो सकती है. आइए जानते हैं कि किस कंपनी का 5G रिचार्ज सबसे सस्ता है और क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं.
Reliance Jio का सबसे सस्ता 5G प्लान सिर्फ 198 रुपये में मिलता है. इस पैक में यूज़र को रोज़ाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वेलिडिटी 14 दिन है. इसके साथ-साथ ग्राहक JioTV और Jio Cloud जैसी डिजिटल सर्विसेज़ का भी उपयोग कर सकते हैं.
Airtel का सबसे सस्ता 5G प्रीपेड रिचार्ज 379 रुपये का है. इसमें भी यूज़र्स को रोज़ 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाते हैं. प्लान की मियाद 30 दिन की है. इस पैक में ग्राहकों को Spam कॉल अलर्ट और महीने में एक बार Hello Tune बदलने की सुविधा भी मिलती है.
Vodafone Idea (Vi) का सबसे किफायती 5G प्लान 299 रुपये में आता है. इसमें यूज़र्स को रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS हर दिन दिए जाते हैं. यह रिचार्ज 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि, फिलहाल इस प्लान में किसी प्रकार का एक्स्ट्रा डिजिटल बेनिफिट शामिल नहीं है.
अगर केवल कीमत और डेटा की बात करें तो जियो का 198 रुपये वाला प्लान सबसे किफायती माना जा सकता है, क्योंकि इसमें कम दाम में 5G डेटा और ज़रूरी सभी सुविधाएं मिल रही हैं. वहीं, एयरटेल लंबी वैलिडिटी के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स दे रहा है, लेकिन कीमत थोड़ी ज़्यादा है. और Vi का प्लान डेटा के मामले में थोड़ा पीछे है और कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं मिलती.