किराए के घर में रहते हैं और समझ नहीं आ रहा कौन-सा एसी लेना सही है? यहां होगा सारा कन्फ्यूजन दूर
एक पोर्टेबल एसी यूनिट खरीदने पर विचार करें जिसे आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया जा सके. विंडो एसी किराए के घरों के लिए काफी पसंद किए जाते हैं क्योंकि उन्हें इंस्टॉल करना आसान है. हालांकि, आप विंडो एसी यूनिट लगाने से पहले अपने मकान मालिक से परमिशन ले लें, क्योंकि कुछ इमारतों में इसके लिए अलग नियम हैं.
स्प्लिट एसी एक अधिक स्थायी सॉल्यूशन हैं. इन्हें पेशेवर इंस्टालेशन की जरूरत होती है. अगर आप अपने किराए के घर में अधिक समय तक रुकने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो स्प्लिट एसी एक अच्छा ऑप्शन है. हालांकि इसके लिए भी आपको अपने मकान मालिक से परमिशन ले लेनी चाहिए.
अपने कमरे या किराए के घर के लिए AC का चुनाव करते समय आपको कमरे के आकार पर ध्यान देना चाहिए. छोटी यूनिट कमरे को सही से ठंडा नहीं करेगी, जबकि बहुत बड़ी यूनिट अधिक बिजली की खपत करेगी, जिससे बिजली बिल ज्यादा आयेगा.
हाई एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग (EER या SEER) वाली एसी यूनिट की तलाश करें. ऐसी यूनिट महंगी हो सकती हैं, लेकिन ये बिजली बिल में आपके पैसे बचा लेंगे.
कुछ एसी यूनिट काफी शोर कर सकती हैं, इसलिए अपनी पसंद बनाते समय शोर के लेवल पर विचार करें, खासकर यदि आप लाइट स्लीपर हैं. शोर की वजह से आपको रात में नींद में समस्या आ सकती है.