AC On Rent: यहां मिल जायेंगे रेंट पर AC, Fridge सहित सभी सामान... नहीं रहेगा सर्विस का भी झंझट
Rent पर AC लेने में सर्विसिंग की भी दिक्कत नहीं होती है. इसका एक बड़ा फायदा ये होता है कि आप अगर किसी दूसरे शहर जाते हैं तो आपको इसे साथ ले जाने का झंझट भी नहीं रहता है.
Rentomojo :- इस वेबसाइट की सेवाएं बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, दिल्ली, नोएगा, गुरुग्राम, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़, गाजियाबाद और कोलकाता जैसे कई बड़े शहरों में उपलब्ध है. आप यहां से एसी, टीवी, फ्रिज और फर्नीचर के कई आइटम्स रेंट पर ले सकते हैं. इस प्लेटफार्म पर आपको एक टन का Split AC 1,859 रुपये प्रति महीने की कीमत पर मिल जाएगा
CityFurnish :- दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में इसकी सेवाएं उपलब्ध हैं. इस प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि इसपर कॉम्बो में भी कई प्रोडक्ट्स मिलते हैं.
FairRent :- यहां से आप स्प्लिट एसी, विंडो एसी, वॉशिंग मशीन और फ्रिज जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को रेंट पर ले सकते हैं. 1.5 टन का विंडो एसी आपको 1,575 रुपये प्रति महीने में मिल जायेगा. इसके अलावा इसपर 1 टन, 1.5 टन और 2 टन के ऑप्शन्स भी अवेलेबल होते हैं. एक और खास बात यह है कि एसी का इंस्टॉलेशन भी फ्री में किया जाता है और साथ ही फ्री में स्टेबलाइजर भी मिलता है.
Rentloco :- अगर आप लखनऊ में रहते हैं तो इस प्लेटफार्म से आप होम अप्लायंसेज और फर्निचर को रेंट पर ले सकते हैं. एसी के अलावा आपको यहां टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे आइटम्स भी मिल जाएंगे.