किस टीम ने कब जीता आईपीएल का खिताब, यहां देखें ट्रॉफी के साथ विनर्स की तस्वीर
मुंबई इंडियंस: साल 2013 के आईपीएल में पहली बार मुंबई इंडियंस को कामयाबी मिली. चेन्नई सुपरकिंग के साथ खेले गए फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की और आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. (तस्वीर-ट्विटर)
मुंबई इंडियंस: आखिर में अब बात लास्ट आईपीएल सीरीज की. साल 2017 में हुए इस सीरीज में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराकर आईपीएल में अब तक की तीसरी ट्रॉफी अपने नाम कर ली. (तस्वीर-ट्विटर)
सनराइजर्स हैदराबाद: दूसरे आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने फिर से इतिहास को दोहराया और साल 2016 में हुए आईपीएल टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीत ली. यहां सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हार का मुंह दिखाया. (तस्वीर-ट्विटर)
मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस ने साल 2015 के आठवें आईपीएल मैच में एक बार फिर से जीत हासिल की. यहां मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग को फाइनल मुकाबले में हराया. इस सीजन में भी धोनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की. (तस्वीर-ट्विटर)
कोलकाता नाइट राइडर्स: सातवें आईपीएल का खिताब एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहा. यहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को फाइनल मुकाबले में शिकश्त दी. इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 में से 11 और कोलकाता नाइट राइडर्स 14 में से 9 मैच जीत कर आईपीएल के फाइनल मुकबले में पहुंची थी. साल 2014 के इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ दी सीरीज के तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चुने गए. (तस्वीर-ट्विटर)
कोलकाता नाइट राइडर्स: पांचवें आईपीएल सीरीज का आयोजन साल 2012 में किया गया. इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत का स्वाद चखा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. (तस्वीर-ट्विटर)
चेन्नई सुपरकिंग: अगले साल 2011 में हुए आईपीएल टूर्नामेंट में एक बार फिर धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग विजयी रही. मैन ऑफ दी सीरीज का किताब रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम रहा. (तस्वीर-ट्विटर)
चेन्नई सुपरकिंग: 2010 के तीसरे आईपीएल में सचिन तेंदुलकर की टीम मुंबई इंडियंस और धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जहां धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग ने मुंबई को मात दे कर आईपीएल के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया था. (तस्वीर-ट्विटर)
डेक्कन चार्जर्स: साल 2009 में खेले गए दूसरे आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैप्टन एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स के नाम रहा था. पूरे सीजन में डेक्कन चार्जर्स ने 14 मैच खेले जिसमें उन्हें 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 7 मैचों में जीत हासिल कर डेक्कन चार्जर्स ने सीजन के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना ली. हालांकि इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब एडम गिलक्रिस्ट ने अपने नाम किया था. (तस्वीर-ट्विटर)
राजस्थान रॉयल्स: सबसे पहले हम बात करते हैं आईपीएल का सबसे पहला खिताब जीतने वाली राजस्थान टीम की. वॉर्न की इस टीम ने साल 2008 की पहली आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस सीज़न राजस्थान की ऐसी टीम ने खिताब जीता था जिसपर कोई भी अपना दांव लगाने को तैयार नहीं था. इस टूर्नामेंट में वॉर्न ने युवा और गुमनाम सितारों के साथ आईपीएल का खिताब जीत लिया था. सीज़न का मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब राजस्थान रॉयल्स के शेन वाटसन के नाम रहा था. (तस्वीर-ट्विटर)
आईपीएल लीग मुकाबले का फर्स्ट राउंड खत्म होने के साथ ही सीज़न 11 को प्लेऑफ की अपनी चारों टीमें मिल गई हैं. प्लेऑफ की जंग में अब सनराइज़र्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें अपना दम लगाएंगी. लेकिन आइये इससे पहले हम आपको बताते हैं कि पिछली सीरीज में किस टीम ने जीता है आईपीएल का खिताब...(तस्वीर-ट्विटर)