एक बार फिर साड़ी में ग्लैमरस अंदाज़ में दिखीं तारा सुतारिया, देखें सभी खास तस्वीरें
उनकी फिल्म आज ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान तारा ने वहां अपनी फिल्म का मशहूर पोज़ भी दिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
'मरजावां' का निर्देशन मिलाप ज़ावेरी ने किया है.
इस फिल्म में अभिनेता रितेष देशमुख भी अहम रोल में दिखाई दिए हैं. उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उन्होंने इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का रोल अदा किया है, जोकि बोल नहीं सकती. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
'मरजावां' में तारी सुतारिया सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोज़िट नज़र आई हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तारा ने पैपराज़ी को बिल्कुल निराश नहीं किया और वहां कई तस्वीरें खिंचवाईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तारा सुतारिया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अपने ग्लैमरस अंदाज़ के लिए मशहूर तारा सुतारिया साड़ी में भी बेहद ग्लैमरस लगीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि फिल्म 'मरजावां' तारा सुतारिया के सिनेमाई करियर की दूसरी फिल्म है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया आज मुंबई में अपनी फिल्म 'मरजावां' की स्क्रीनिंग में पहुंची. ये स्क्रीनिंग खासतौर से परिवार के लोगों के लिए रखी गई. इस दौरान वो साड़ी में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)