अपने चहेते नेता की मौत से शोक में डूबा तमिलनाडु, देखें तस्वीरें
13 बार विधानसभा के सदस्य और पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि को दक्षिण भारत का दिग्गज नेता माना जाता था. उन्हें बीते 28 जुलाई को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती किया गया था. फोटो-एपी
अपने जीवनकाल में कभी विधानसभा चुनाव ना हारने वाले एम करुणानिधि साल 1957 में सबसे पहले कुलीथलाई विधानसभा से चुने गए, इसके बाद 1962 में थंजावुर विधानसभा और साल 1967 और 1971 में वो सैडापेट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे. एपीफोटो-एपी
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि एम करुणानिधि ने साल 1969 में पहली बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. वहीं आखिरी बार वो 2011 में चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री से इस्तीफा दे दिया था. एपीफोटो-एपी
वहीं साल 1977 और 1980 में उन्होंने अन्ना नगर विधानसभा सीट से अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. इस दौरान उन्होंने पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. एपीफोटो-एपी
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि का मंगलवार शाम को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया. उनकी मौत की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ रही है. बता दें कि वो लंबे वक्त से यूरिनिरी इंफेक्शन से जूझ रहे थे. फोटो-एपी
61 साल तक सियासत में सक्रिय रहने वाले एम करुणानिधि का सियासी सफर 14 साल की उम्र में करुणानिधि पेरियार के स्वाभिमान अभियान शुरू हुआ था. उस वक्त वो छात्र कार्यकर्ता के रूप में पेरियार के स्वाभिमान अभियान जुड़े थे. एपीफोटो-एपी
दिग्गज नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन से सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण भारत में भी शोक मनाया जा रहा है. वहीं देशभर के नेताओं और मशहूर हस्तियों ने उन्हें ट्वीट के जरिए श्रीद्धांजलि दी. एपीफोटो-एपी
छह दशक तक तमिलनाडु की राजनीति में अपनी छाप छोड़ने वाले करुणानिधि तमिल लोगों के दिलों में बसते थे. आप उनके फैंस की इन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके चाहने वाले कितने भावुक हो रहे हैं. फोटो-एपीफोटो-एपी