OMG! कैंसर के बाद 12 साल की ये बच्ची आर्टिफिशियल पैर से करती है डांस
हालांकि डेलनी ने बेहतरीन तरीके से इस कैंसर से उबरी और इनके परिवार का इन्हें बहुत सपोर्ट मिला. फोटोः इंस्टाग्राम
डेलनी के पेरेंट्स का कहना है कि अब उनकी बेटी स्टेज पर सोलो परफॉर्म करने लगी है. फोटोः इंस्टाग्राम
ऑस्टियोसोर्कोमा बोन कैंसर धीरे-धीरे लंग्स और दूसरी हड्डियों तक में फैलने के डर रहता है. फोटोः इंस्टाग्राम
ऑस्टियोसोर्कोमा, बोन कैंसर के दौरान लंबे समय तक 30 फीसदी लोग सर्वाइव कर सकते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, डेलनी को जो कैंसर हुआ उसमें 70 से 75 फीसदी लोगों के सर्वाइवल के चांस रहते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, ये लड़की अब आर्टिफिशियल पैर के साथ डांस करती है. फोटोः इंस्टाग्राम
डॉक्टर से जांच करवाने पर पता चला कि बच्ची को ऑस्टियोसोर्कोमा, बोन कैंसर का एक प्रकार है. फोटोः इंस्टाग्राम
न्यूयॉर्क की रहने वाली डेलनी अनगर को 2016 नवंबर में पैरों में दर्द की शिकायत हुई. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन बावजूद इसके इस लड़की ने डांस करना नहीं छोड़ा. फोटोः इंस्टाग्राम
ये टैलेंटेड डांसर 12 साल की है. बोन कैंसर के कारण ये बच्ची ऑपरेशन के तहत अपना एक पैर खो चुकी है. फोटोः इंस्टाग्राम