In Pics: पापा सैफ संग छोटे भाई और मम्मी करीना से मिलने अस्पताल पहुंचे तैमूर अली खान, देखिए पहली तस्वीरें
अब सभी को सिर्फ करीना के पहले बच्चे और फैमिली फोटोज का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: Manav Manglani)
तैमूर के नाम पर काफी विवाद हुआ लेकिन बाद में उनकी क्यूटनेस के सभी कायल हो गए. तैमूर अभी चार साल के हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बाद 2016 में करीना ने अपने पहले बच्चे बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया. (Photo Credit: Manav Manglani)
आपको बता दें कि सैफ अली खान ने करीना कपूर से 16 अक्टूबर 2012 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई. (Photo Credit: Manav Manglani)
खबर मिलते ही रणधीर कपूर भी बेटी करीना और नाती से मिलने के लिए अस्पताल के लिए निकल गए. (Photo Credit: Manav Manglani)
अपने बच्चे और पत्नी की देखभाल के लिए सैफ अली खान ने इन दिनों काम से ब्रेक लिया है. डिलीवरी से पहले ये कपल नए घर में भी शिफ्ट हो चुका है. (Photo Credit: Manav Manglani)
आपको बता दें कि सोशल मीडिया के जरिेये ये पता चला है कि करीना ने बेटे को जन्म दिया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
अस्पताल जाते वक्त सैफ और तैमूर के पैपराजी ने क्लिक किया और उनकी इस दौरान की पहली तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
पटौदी खानदान में एक बार किलकारियां गूंजी हैं. अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान आज दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बन गए हैं. बेगम करीना ने आज अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे दिया है. बच्चे के जन्म के बाद सैफ की खुशी सातवें आसमान पर है और वो गुड न्यूज़ मिलते ही बेटे तैमूर के साथ करीना और न्यू बॉर्न बेबी से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.