मम्मी करीना के साथ महबूब स्टूडियो पहुंचे तैमूर, देखें तस्वीरें
ABP News Bureau | 30 Mar 2018 01:17 PM (IST)
1
इस मौके को खास बनाने के लिए मम्मी करीना बेटे तैमूर को लेकर पहुंची थी.
2
उनके साथ तैमूर की नैनी भी थीं.
3
तैमूर की छोटी बहन इनाया छह महीने की हो गई हैं.
4
जहां वो अपनी छोटी बहन इनाया से मिलने के लिए गए थे और उनके साथ उन्होंने खूब मस्ती भी की.
5
बता दें कि कल ही तैमूर अपनी बुआ यानि कि सोहा अली खान के घर पहुंचे थे.
6
तैमूर मम्मी की गोद में खेलते नज़र आ रहे हैं.
7
इससे पहले भी करीना कपूर बेटे तैमूर के साथ आउटिंग करती नजर आती रही हैं.
8
करीना कपूर खान भी इस दौरान काफी अच्छी लग रही थीं.
9
तैमूर को अपनी मम्मी करीना के साथ जाते स्पॉट किया गया. जहां एक मां का प्यार अपने बेटे के प्रति देखने लायक था. दोनों एक-साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे. बता दें कि करीना महबूब स्टूडियो में शूटिंग करने पहुंची थीं.