जानें, स्वादइन फ्लू से कैसे बचें, क्याह है इसके लक्षण और इससे जुड़े फैक्ट्स
स्वाइन के बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय.
स्वाइन फ्लू के लक्षणों में खांसी, गले का पकना, बुखार, सिर दर्द, कंपकंपी और थकान आदि शामिल हैं. जिनको पहले से डायबिटीज, दिल के रोग, अस्थमा, सीओपीडी के मरीज हैं, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी है और बुजुर्ग हैं, उनके लिए यह परेशानियां ज्यादा पैदा कर सकता है.
मोटे लोगों में भी स्वाइन फ्लू के इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. अन्य इंफेक्शंस के कारण फेफड़ों पर अतिरिक्त भार और दबाव के कारण स्वाइन फ्लू के इंफेक्शन से लड़ना मुश्किल हो जाता है.फोटोः गेटी इमेज
वे युवा जिनकी उम्र 19 साल से कम है और जो लंबे समय से एस्प्रिन थेरेपी ले रहे हैं, उन्हें एनफ्लूएंजा वायरस संक्रमण के बाद रीयी सिंड्रोम होने का खतरा होता है.फोटोः गेटी इमेज
स्वाइन फ्लू के मरीजों की विशेष देखभाल की जरूरत पड़ती है. जिन बच्चों की उम्र 5 साल के कम है, खास कर 2 साल से कम है और जिनकी उम्र 65 साल या उससे ज्यादा है या गर्भवती महिला हैं, उनका ज्यादा खयाल रखने की जरूरत है.फोटोः गेटी इमेज
इंडियन मंडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के ऑनरेरी सेक्रेटरी जनरल व हार्ट केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल का कहना है कि स्वाइन फ्लू का इलाज एक आम वायरल बुखार के तौर पर किया जा सकता है. लेकिन अगर किसी को पहले से जीवनशैली से जुड़ी कोई समस्या है या बहुत युवा हैं या फिर बुजुर्ग हैं, उन्हें तुरंत अपने डॉक्टर के पास जाना चाहिए, क्योंकि उनकी बीमारी में जटिलताएं आ सकती हैं.फोटोः गेटी इमेज
फ्लू से बचने का पक्का फॉर्मूला ये है कि हवा में फैले संक्रमण से बचें. ऐसे में घर से निकलते हुए मुंह पर मास्कक पहनकर निकलें. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ये जल्दी फैलता है. किसी बीमार से हाथ मिलाया तो समझिए आप गए. इसलिए इस फ्लू के सीजन में हाथ मिलाने से भीड़ में जाने से बचिए.फोटोः गेटी इमेज
एन्फ्लूएंजा का वायरस बहुत तेजी से फैलता है और महामारी का रूप ले लेता है. इससे पीड़ित मरीज खांसी या छीक से इसका संक्रमण हवा में फैला सकते हैं. जब कोई व्यक्ति इन संक्रमित बूंदों के संपर्क में या संक्रमित दीवारों, दरवाजों, नलों, सिंक, फोन, कीबोर्ड को छूता है तो संक्रमण फैलता है. इस लिए इसके मरीजों को चाहिए कि जब वह छींके या खांसे तो नाक और मुंह ढक लें, तुरंत अपने हाथ धो लें और बीमार होने के बाद कम से कम 24 घंटे घर से न निकलें.फोटोः गेटी इमेज
स्वाइन फ्लू या एच1एन1 एन्फ्लूएंजा सांस प्रणाली का वायरल संक्रमण है, जो आम जुकाम की तरह हमला करता है, लेकिन लक्षणों और परिणाम के रूप में बेहद गंभीर होता है. फोटोः गेटी इमेज
देशभर में कई जगहों से स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया था वहीं बरेली में स्वाइन फ्लू से महिला सब रजिस्ट्रार की मौत हो गई. राजस्थान में भी स्वावइन फ्लू से कोहराम मचा हुआ है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि स्वाइन फ्लू कैसे फैलता है और उससे कैसे बचाव किया जा सकता है. फोटोः गेटी इमेज
जानें, स्वाइन फ्लू वायरस से बचने के लिए क्या करें और क्या नहीं.
ये हैं स्वाइन फ्लू से जुडे कुछ फैक्ट्स.