रितिक के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही हैं सुज़ैन खान!
ABP News Bureau | 29 Dec 2016 11:01 AM (IST)
1
संभव है कि तस्वीरों पर आपको यकीन ना हो लेकिन ये तस्वीरें खुद सुज़ैन खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट की हैं.
2
इन तस्वीरों से दोनों के वापस साथ आने की अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है. रितिक-सुज़ैन के दो बेटे रिहान और रिद्दान रोशन हैं.
3
कैप्शन में सुज़ैन ने बताया है कि पूरी फैमिली दुबई में छुट्टियां मना रही है.
4
जी हां, तस्वीरों में आप सुज़ैन और बच्चों के साथ जिन्हें देख रहे हैं वे रितिक रोशन ही हैं.
5
बताते चलें कि 38 साल की सुज़ैन और 42 के रितिक का 2014 में तलाक हो गया था.