'उमराव जान' बनकर रैंप पर उतरीं पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन, अपनी अदाओं से जीता सबका दिल
सुष्मिता कि आखिरी फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम 'निर्बाक' था और यह फिल्म बंगाली भाषा में बनी थी. अभिनेत्री ने कहा कि वे अपने फैंस की बेहद आभारी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे स्कीइंग और जिमनास्टिक्स सीखना चाहती हैं.
तस्वीरें: फोटोकॉर्प
तस्वीर में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को देख सकते हैं.
हालांकि सबकी निगाहें सुष्मिता सेन पर टिकी हुई थीं. सुष्मिता ने मुजफ्फर अली के ब्रांड के लिए रैम्प वॉक किया.
सुष्मिता ने कहा कि वे अब एक यादगार फिल्म करना चाहती हैं. सुष्मिता सेन पिछले कई सालों से पर्दे से गायब हैं. सुष्मिता के अलावा रैंप पर सैफ अली खान, दिशा पाटनी, करन जौहर, तमन्ना भाटिया जैसे कई फिल्मी कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा.
सुष्मिता लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सुष्मिता ने पेस्टल कलर का ब्राइडल आउटफिट और ग्लिटरी चोली पहन रखा था. मुंबई में हुए लैक्मे फैशन वीक 2018 के लिए मीरा और मुजफ्फर अली ने सुष्मिता के कपड़े को डिजाइन किया था.
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने लैक्मे फैशन वीक 2018 में फिल्म 'उमराव जान' का सुपरहिट गाना इन आंखों की मस्ती पर रैंप वॉक किया.
सुष्मिता ने कहा कि उनके अंदर छोटे बच्चे की तरह बहुत सारी आकांक्षाएं हैं. उन्होंने बताया कि उनकी ख्वाहिश है कि वे एक ऐसी फिल्म करें जिसकी लोग चौतरफा सराहना करें.