In Pics: रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन के बीच ब्रेकअप की अफवाहों को गलत साबित करती हैं ये तस्वीरें
इस पोस्ट से एक दिन पहले भी इंस्टाग्राम पर सुष्मिता ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें उन्होंने लिखा है, ‘ दिक्कत ये है कि औरतों को लगता है कि वो बदल जाएगा, वो नहीं बदलेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है , माँ और बेटियाँ !!! ???? हमें एक दूसरे का सहारा मिला !!!.
सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ दो और लड़कियां बैठी हुई नजर आ रही हैं.
इसी पोस्ट के बाद सुष्मिता ने एक और पोस्ट किया है जिसने एक बार फिर लोगों की कंफ्यूजन को बढ़ा दिया थी.
बता दें कि सुष्मिता ने हाल ही में एक पोस्ट में ऐसा कुछ लिखा था जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि रोहमन और सुष्मिता के बीच ब्रेकअप हो गया है.
ये तस्वीरें रोहमन और सुष्मिता के रिलेशनशिप में रहने की गवाही देती हैं.
रोहमन ने भी मास्क पहना हुआ था और पैपराजी को देखने के बाद सुष्मिता के साथ मिलकर लविंग पोज दिए.
रोहमन शॉल भी सफेद रंग की फुल स्वील टी-शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए दिखाई दिए.
सुष्मिता सेन कपड़ों से मैचिंग का मास्क भी पहना हुआ था. पैपराजी को देखने के बाद उन्होंने मास्क हटाकर फोटो के लिए पोज दिए.
इन तस्वीरों में सुष्मिता सेन काफी खूबसूरत और रोहमन हैंडसम नजर आ रहे हैं. दोनों ने मास्क पहना हुआ था.
सुष्मिता सेन काले रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुए थी. ड्रेस में बेहद सुंदर नजर आईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की कई तस्वीरें सामने आई हैं. बीती रात दोनों एक साथ स्पॉट हुए हैं. इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ वक्त से इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं. लेकिन ये तस्वीरें ब्रेकअप की खबरों को अफवाह साबित करती हैं.