सूर्य ग्रहण 2018: जानें क्या होता है ग्रहण से पहले का सूतक काल
यह खबर विभिन्न मान्यताओं के आधार पर बनाई गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.
सूतक काल में खाना बनाना और खाना बिल्कुल नहीं चाहिए लेकिन बीमार, बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं खा सकते हैं. भगवान की मूर्ति को स्पर्श न करें और अपने आराध्य देव का स्मरण करते रहें. फोटो : गूगल फ्री इमेज
सूतक काल में अप्रिय चीजें होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए इस समय में सावधानी बरतनी चाहिए और कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए. फोटो : गूगल फ्री इमेज
सूर्य और चन्द्र ग्रहण दोनों का सूतक काल अलग- अलग होता है. सूर्य ग्रहण में जहां सूतक काल ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले शुरू होता है, वहीं चन्द्र ग्रहण में यह 9 घंटे पहले से शुरू होता है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
सूतक काल ग्रहण से पहले के ऐसे समय को कहा जाता है जब धरती सामान्य से अधिक संवेदनशील रहती है. इस काल में सामान्यत: कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा और शाम 5 बजे तक रहेगा. इसका सूतक काल 12 घंटे पहले रात के 1:30 बजे से ही शुरू हो जाएगा. फोटो : गूगल फ्री इमेज
साल 2018 का आखिरी और तीसरा सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को लगेगा. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक रूप से दिखेगा, लेकिन नॉर्थ अमेरिका, साउथ कोरिया, मास्को, चीन आदि देशों में इसे देखा जा सकेगा. फोटो : गूगल फ्री इमेज