11 अगस्त के सूर्य ग्रहण के बाद करें ये 11 काम, घर में होगी धन की वर्षा
सूर्य ग्रहण के समय राहु और केतु की पूजा करना लाभप्रद रहता है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
ग्रहण के समय अगर कोई व्यक्ति तीर्थ यात्रा पर है तो उन्हें स्नान करके नजदीकी मंदिर में पूजा के लिए अवश्य जाना चाहिए. फोटो : गूगल फ्री इमेज
घर में तुलसी के पेड़ के पास दीपक जलाने से घर में खुशनुमा माहौल रहता है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
ग्रहण खत्म होने के बाद इन्द्रदेवी की पूजा करने का भी विधान है. मान्यताओं के अनुसार इससे देवाधिदेव प्रसन्न होते हैं. फोटो : गूगल फ्री इमेज
गाय को रोटी खिलाने से मान्यताओं के अनुसार धन की देवी मां लक्ष्मी खुश होती है और घर में धन- संपदा की कमी नहीं होती है. फोटो : गूगल फ्री इमेज
घर के मंदिर में भी विराजमान भगवान को नए वस्त्र पहनाना चाहिए. फोटो : गूगल फ्री इमेज
दान का भी ग्रहण के बाद अपना अलग महत्व है इसलिए जितना भी संभव हो दान अवश्य करें. फोटो : गूगल फ्री इमेज
ग्रहण के बाद भगवान का दर्शन करना लाभदायी होता है इसलिए नजदीकी मंदिर में जाकर पूजा- अर्चना करनी चाहिए. फोटो : गूगल फ्री इमेज
शारीरिक शुद्धि के बाद मानसिक शांति के लिए पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए. फोटो : गूगल फ्री इमेज
स्नान के बाद नए, नहीं तो साफ कपड़े पहनना चाहिए. फोटो : गूगल फ्री इमेज
ग्रहण खत्म होते ही सबसे पहले शारीरिक शुद्धि के लिए स्नान करना चाहिए. फोटो : गूगल फ्री इमेज
यह खबर विभिन्न मान्यताओं के आधार पर बनाई गई है. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.