कैलेंडर लॉन्च में पहुंची सुरवीन, थम गईं लोगों की निगाहें
ABP News Bureau | 18 Jan 2018 12:19 PM (IST)
1
Ugly और पार्च्ड में सुरवीन का अभिनय उन्हें एक अलग कतार में लाकर खड़ा करता है. फिल्हाल सुरवीन के पास कोई फिल्म नहीं है.
2
आपको बता दें कि सुरवीन ने हेट स्टोरी-2 और Ugly जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
3
जब वे वहां पहुंचीं तब लोग उन्हें देखते रह गए.
4
इस में बेहद हॉट एंड बोल्ड लग रही थीं.
5
इस दौरान उन्होंने बेहद उम्दा ड्रेस पहन रखी थी.
6
ये लॉन्च दिग्गज फ़ोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर का था.
7
उनकी ये तस्वीरें तब ली गई जब वे एक लॉन्च में पहुंचीं.
8
उनकी ये तस्वीरें मुंबई से आई हैं.
9
ये तस्वीरें फिल्म पार्च्ड में अपनी अदाकारी से क्रीटिक्स का दिल जीतने वाली सुरवीन चावला की हैं.