ये भारतीय क्रिकेटर अपनी पत्नी के साथ कुछ इस अंदाज में आए नजर
यह पहली बार नहीं है जब रैना अपनी पत्नी के साथ इस अंदाज में नजर आए हैं. इससे पहले भी क्रिकेटर रैना अपनी बेटी के साथ कई मौकों पर मस्ती करते देखें गए हैं. (तस्वीर-इंस्टााग्राम)
यूपी के मुरादनगर से ताल्लुक रखने वाले रैना अपनी बेटी और पत्नी प्रियंका के साथ दिल्ली में रहते हैं. (तस्वीर-इंस्टााग्राम)
सुरेश रैना और प्रियंका की एक बेटी भी है. (तस्वीर-इंस्टााग्राम)
इस तस्वीर में रैना अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर बैठे नजर आए. बता दें कि हाल ही में रैना आईपीएल के बिजी शेड्यूल से फ्री हुए हैं. (तस्वीर-इंस्टााग्राम)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इन दिनों अपनी पत्नी प्रियंका रैना के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. अपनी पत्नी के साथ मस्ती करते हुए उन्होंने ताजा तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. (तस्वीर-इंस्टााग्राम)
बता दें कि साल 2015 में क्रिकेटर सुरेश रैना ने प्रियंका रैना से शादी की थी. (तस्वीर-इंस्टााग्राम)
प्रियंका एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. (तस्वीर-इंस्टााग्राम)
दोनों इन दिनों यूरोप में नीदरलैंड के फेमस शहर एमस्टर्डम में छुट्टियां बिता रहे हैं. वहीं से उन्होंने ये तस्वीर अपने चाहने वालों के लिए शेयर की है. (तस्वीर-इंस्टााग्राम)