अब कैसी दिखती हैं नम्रता शिरोडकर? कई सालों से फ़िल्मों से हैं दूर
आज नम्रता का लुक पहले से पूरी तरह बदल चुका है. वहीं नम्रता को आखिरी बार साल 2004 में फिल्म 'इंसाफ' और 'ब्राइड एंड प्रिज्युडिस' में देखा गया था. इसके अगले ही साल नम्रता ने शादी कर पूरी तरह से फिल्मों से दूरी बना ली थी.
आपको बता दें कि नम्रता बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की छोटी बहन हैं. नम्रता ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से सुपरस्टार सलमान खान के साथ की थी और पहली ही फिल्म से वो दर्शकों के दिलों पर राज करने लगी थीं. नम्रता ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल, तेलगु, मलयालम, मराठी और कन्नड़ भाषा में भी कई फिल्मों में काम किया है.
महेश और नम्रता साल 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर मिले थे और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई थी. कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली. आज दोनों 2 बच्चों के माता-पिता भी हैं.
नम्रता शिरोडकर ने साल 2005 में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मेहेश बाबू (Mahesh Babu) से शादी कर अपना घर बसा लिया था. शादी के बाद उन्होंने पूरी तरह से फिल्मों से दूरी बना ली थी.
नम्रता के नाम 'पुकार', 'कच्चे धागे', 'वास्तव' जैसी कई हिट फिल्में दर्ज हैं. वहीं उन्होंने साल 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. एक वक्त था जब नम्रता की खूबसूरती के लाखों दीवाने हुआ करते थे. लेकिन 46 साल की उम्र में भी नम्रता आज भी किसी से कम नहीं लगतीं.