सुपर बाउल परफॉर्मेंस में लेडी गागा ने बांधा समां, ट्रंप के विरोध में गाए गाने
इस समारोह में लेडी गागा ने जोरदार एंट्री की और जहां यह कन्सर्ट हो रहा था वहां की छत से छलांग लगा दी.
अपने सुपर बाउल परफॉर्मेंस में गागा के अवतार ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस मौके पर गागा ने अपने परफॉर्मेंस से समा बांध दिया.
पॉप गायिका की इस एंट्री ने वहां मौजूद लोगों के रोमांच को सांतवे आसमाना पर पहुंचा दिया.
लेडी गागा किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पूरी दुनिया भर में लेडी गागा के फैन्स हैं. बतौर एक पॉप सिंगर लेडी गागा ने जो मुकाम हासिल किया है, यह एक मिसाल है. लेडी गागा हमेशा सुर्खियों में रहना पसंद करती है. हाल ही में हुए अमेरिका चुनाव में उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में वोट देने की अपील की थी, लेकिन ट्रंप चुनाव जीतने में कामयब रहे. इस चुनाव में गागा ने ट्रंप के विरोध में अपनी मुहिम को पूरे अमेरिका में फैलाया. हाल ही में एक म्यूजिक इवेंट में गागा ने अपने गीतों के जरिए ट्रंप पर निशाना साधा. देखें तस्वीरें.
सुपर बाउल परफॉरमेंस के लिए खास तैयारी की गई थी. भव्य स्टेज और कमाल की लाइटिंग से इस सजाया गया था.