सनी लियोनी की हमशक्ल देख लोगों के होश उड़ें, तस्वीरें देखकर आप दोनों में फर्क नहीं कर पाएंगे
अवीरा सिंह एक मॉडल हैं और वे काफी मॉडलिंग एसाइनमेंट कर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
अवीरा को देखकर कोई भी सनी समझ सकता है. वहीं गाने के रिलीज होने के बाद अवीरा सिंह भी काफी फेमस हो गई हैं.
जिसके बाद मीका ने सनी के रिप्लेसमेंट को खोज लिया. गौरतलब है कि मीका सिंह के साथ गाने में नजर आ रही मॉडल बिल्कुल सनी लियोनी की हमशक्ल लग रही है.
सनी जैसी दिखने वाली मॉडल का नाम अवीरा सिंह मसून है. अवीरा काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं.
वहीं मीका सिंह के साथ इस गाने में नजर आ रही लड़की भी काफी लाइमलाइट में छाई हुई हैं.
दरअसल लोगों को लग रहा है कि गाने में मीका सिंह के साथ सनी लियोनी हैं. लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि हकीकत ये है कि वो सनी नहीं बल्कि उनकी कार्बन कॉपी है. जी हां मीका सिंह के नए गाने में सनी लियोनी की हमशक्ल नजर आ रही हैं.
वैसे विरल भैयानी की एक पोस्ट के मुताबिक मीका सिंह के नए गाने ग्लासियां के लिए पहले सनी लियोनी को लिया जाना था लेकिन डेट्स प्रॉब्लम की वजह से सनी लियोनी इस गाने को नहीं कर पाईं.
हाल ही में सिंगर मीका सिंह का नया गाना ‘ग्लासियां’ रिलीज हुआ है. ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है . रिलीज होने के साथ ही अब तक इस सॉन्ग को 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.