सुनिधि चौहान आठ साल बाद तोड़ रही हैं शादी! पति रितेश बोले- मेरी इस हरकत से नहीं हैं खुश
खबरों के अनुसार बताया जा रहा था कि सुनिधि और रितेश पिछले कुछ दिनों से अलग रह रहे हैं और अपने अलग होने की खबरों को फिलहाल सीक्रेट ही रखना चाहते हैं.
बॉम्बे टाइम्स से इस बारे में बात करते हुए जहां सुनीधि चौहान ने चुप्पी ही साधे रहने उचित समझा तो वहीं उनके पति रितेश ने इस तरह की खबरों को बेबुनियाद करार दिया है.
सुनिधि ने कहा है कि वो इस पर कोई भी कमेंट नहीं करना चाहती हैं. वहीं रितेश ने इस गंभीर मामले पर बात करते हुए कहा, ये जरा भी सच नहीं हैं. हालांकि जब उन्हें बताया गया कि सुनिधि ने इस पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया है तो रितेश ने कहा कि सुनिधि ने इस बारे में सोचा भी नहीं होगा कि ऐसी खबरें भी बनेंगी. ऐसे में उन्हें कुछ समझ नहीं आया होगा.
बता दें कि रितेश और सुनिधि ने आठ साल पहले शादी की थी और दोनों का दो साल का एक बेटा है जिसका नाम तेग है.
रितेश ने इसके आगे बात करते हुए कहा, हम दोनों एक साथ एक ही छत क नीचे रह रहे हैं. मैं घर की साफ सफाई में इतना बिजी रहता हूं कि मेरे पास ऐसी खबरे पढ़ने का भी समय नहीं है. हमने लॉकडाउन के दौरान घर के कामों को बांटा हुआ है. हो सकता है कि वो मेरी साफ सफाई से खुश ना हो जिसके कारण ऐसी खबरें आ रही हैं.
स्टार सिंगर सुनिधि चौहान के फैंस के बीच उस वक्त खलबली मच गई जब अचानक खबरें आई कि शादी के आठ साल बाद वो अपने पति से तलाक ले रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि सुनिधि चौहान और उनके म्यूजिक डायरेक्टर पति हितेश सोनिक की शादी शुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है और दोनों ने अलग होने के फैसला लिया है. इन खबरों पर अब हितेश और सुनिधि ने पूछे जाने पर रिएक्शन दिया है.