BOX OFFICE: सलमान की 'सुल्तान' ने तोड़ा 'एक था टाइगर' का रिकॉर्ड!
'सुल्तान' ने पहले 5 दिनों में 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर 'एक था टाइगर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
अब तक वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान की 'पीके' है. पीके ने वर्ल्डवाइड 792 करोड़ का कारोबार किया था.
लिस्ट में दूसरा नंबर सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का है. 'बजरंगी भाईजान' ने 626 करोड़ का बिजनेस किया था. जिस रफ्तार से 'सुल्तान' कमाई कर रही है ऐसा लग रहा है कि जल्द ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के तमाम रिकॉर्ड तोड़ देगी.
अगर बात की जाए 'सुल्तान' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो फिल्म ने महज पांच दिनों में 350 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सिर्फ इंडस्ट्री में ही दबंग नहीं है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी उनकी दंबगई देखने को मिली है. सलमान की फिल्म 'सुल्तान' ने 5 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई की है कि कमाई के कई रिकॉर्ड टूट गए हैं. आगे की स्लाइड्स में जानिए कौन से रिकॉर्ड हुए भाईजान के नाम!
वेबसाइट koimoi के अनुसार भाईजान की फिल्म 'सुल्तान' की 5 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई ने 'एक था टाइगर' फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इस फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़, दूसरे दिन 37.30 करोड़, तीसरे दिन 31.50 करोड़ चौथे दिन 37.10 करोड़ और पांचवे दिन तकरीबन 38 करोड़ की कमाई की है.
फिल्मी वेबसाइट koimoi के मुताबिक सलमान की इस फिल्म ने भारत में पांच दिनों में कुल 180.36 करोड़ की कमाई कर ली है.