IN PICS: नहीं रहीं सुलभा देशपांडे
एबीपी न्यूज़ | 04 Jun 2016 11:21 PM (IST)
1
हिन्दी सिनेमा सहित कई टीवी सीरियल्स में नज़र आने वाली कलाकारा सुलभा देशपांडे नहीं रहीं. 79 साल की सुलभा ने मुंबई स्थित अपने निवास पर अंतिम सांसे ली.
2
सुलभा ने हिन्दी फिल्मों के अलवा कई मराठी फिल्मों में भी काम किया था.
3
सुलभा 'भूमिका' (1977) ' अरविंद देसाई की अजीब दास्तान' (1978) और 'गम' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी थीं.
4
हाल ही में सुलभा “English-Vinglish” फिल्म में नज़र आई थीं. सुलभा फिल्मों के अलावा विज्ञापनों में भी दिखाई देती रहती थीं.
5
आज यह जानी मानी कलाकारा हमारे बीच नहीं रहीं.