एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट की अनोखी तरकीब, कॉपी में लिखी शायरी
एग्जाम में पास होने के लिए छात्र तरह-तरह की तरकिब लगाते हैं. कभी टीचर को इमोशनल कर पास होने की प्रार्थना लिखते हैं तो कभी वे कॉपी को भरने के लिए गानें लिख आते हैं. लेकिन इस बार स्टूडेंट्स ने जो कुछ भी लिखा वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस बार स्टूडेंट ने पास होने के लिए अपनी कोई प्रार्थना नहीं लिखी है. दरअसल, इस बार छात्रों ने पास होने के लिए शायरी का सहारा लिया है.
एग्जाम में टीचर से पास करने की गुहार लगाते हुए एक स्टूडेंट लिखते हैं कि ‘सर, कृपया मुझे माफ कर दो, मेरे माता-पिता का कहना है कि मैं परीक्षा में असफल रहूंगा, मुझ पर बहुत बोझ है अगर आप मुझे एग्जाम में पास कर सकते हैं, तो मैं सही में शुक्रगुजार रहूंगा.
कुछ इसी तरह और भी छात्रों ने अपनी कॉपी में ऐसे रचनात्मक काम किए हैं. जिन्हें जान कर आप चौंक जाएंगे. एक स्टूडेंट ने अपनी कॉपी में टीचर से पास करने के बदले पार्टी देने की बात लिखी है.
ये कॉपी हरियाणा के ग्रुरूग्राम की है. इस कॉपी में लिखी शायरी को आप बखूबी पढ़ सकते हैं. जहां एक स्टूडेंट ने लिखा ‘तु रूठी-रूठी लगती है कोई तरकीब बता मुस्कुराने की, मैं बंदगी गिरवी रख दूंगा...तू कीमत बता मुस्कुराने की’