ये हैं इंटरनेट की नई सेंसेशन, दिखेगी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में
फोटोः इंस्टाग्राम
तारा ना सिर्फ अभिनय करती हैं बल्कि वे सिंगर और वीजे भी रह चुकी हैं. उन्हें नेक्स्ट दिशा पटानी के रूप में देखा जा रहा है.
इसके अलावा भी तारा काफी चर्चा में हैं. जी हां, तारा की कई हॉट तस्वीरें इंटरनेट पर सेंसेशन फैला रही हैं.
फिलहाल तारा विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा को डेट कर रही हैं.
बहरहाल, अब देखना होगा कि तारा 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में क्या कमाल दिखाती हैं.
22 वर्षीय तारा अपनी उम्र से अधिक कॉन्फिडेंड दिखती हैं.
तारा 'एंटरटेन्मेंट के लिए कुछ भी करेगा' का भी पार्ट रह चुकी हैं.
तारा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीरें इनके बीच के करीबियों की ओर इशारा करती है.
तारा सुतारिया बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए नई नहीं हैं. तारा इससे पहले भी तारा कई डिज्नी सिटकॉम्स का पार्ट रह चुकी है.
जो अक्सर शाहरूख खान की बेटी सुहाना के साथ नजर आती हैं.
इनमें से एक को तो आपने कई बार देखा होगा जो हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे.
ये फिल्म अनन्या पांडे की बॉलीवुड डेब्यू है.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. फिल्म को मनीष मल्होत्रा के भतीजे पुनीत मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में बतौर हीरो जैकी श्रॉफ नजर आए हैं और उनके साथ दिखाई दे रहे हैं दो नए चेहरे.
लेकिन हम बात कर रहे हैं दूसरे चेहरे की जो है तारा सुतारिया का.