मां-बेटी की आपस में चुंबन करने वाली तस्वीर को देख नाराज हुए फैंस, कहीं ऐसी बातें
उनके फैंस ने इस तस्वीर पर उस समय कड़ी प्रतिक्रिया दी जब उन्होंने ऐसी तस्वीर शेयर की.
वही किसी दूसरे यूजर ने कहा कि अब ऐसा करने की दोनों की उम्र नहीं रही.
टीवी होस्ट स्टीव हार्वे की बेटी लोरी और पत्नी माजरेरी आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि अभी तक लोरी और उनकी मां की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
आपको बता दें, माजरेरी अपनी बेटी संग 3 उपमहाद्वीपों के 12 देशों की यात्रा कर चुकी हैं.
किसी ने इस पर कमेंट किया है, यह घृणित है. पता नहीं गाल पर किस करने से क्या परेशानी होती है.
दोनों की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर है लेकिन ये लिप किस करती तस्वीर विवादों में हैं.
देखें उनके ट्रिप की कुछ तस्वीरें.
दोनों के कुछ चहेते उनके बचाव में आगे भी आए हैं.
तस्वीर में माजरेरी और लोरी काले रंग के कोर्ट और स्कर्ट में दिख रही हैं दोनों ने जुड़ा बनाया हुआ है.
दरअसल, लोरी और माजरेरी एक ट्रिप के दौरान एक-दूसरे को लिप किस करती दिखीं.