घर बैठे मिनटों में दूर करें पैन कार्ड पर छपी गलतियों को
इसके बाद आपके पास एक एक्नॉलेजमेंट आएगा. उसके प्रिंट की दो कॉपी निकाल लें. इसमें से एक कॉपी पर अपनी दो सेल्फ अटेस्टेड पासपोर्ट फोटो लगाकर इसे एनएसडीएल ई-गोव में दिए गए एड्रेस पर 15 दिनों के भीतर पोस्ट कर दें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऑनलाइन पेमेंट से पहले ये देख लें भारत का पता होने पर 100 रूपए और बाहर का पता होने पर 1020 रूपए के आसपास आपकी प्रोसेसिंग फीस लगेगी. इसके बाद आप डेबिट, क्रेडिट, नेटबैकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अंतिम स्टेप में आपको ये प्रिव्यू के लिए कहेगा. प्रिव्यू कर लें. कुछ गलती हो तो उसको दोबारा एडिट कर लें. अन्यथा ऑनलाइन ही पेमेंट कर दें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
टोकन नंबर आने के बाद आपके पास आधार डिटेल्स और कुछ अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी उसे भरें. नेक्स्ट का बटन दबाने के बाद आपसे कुछ डॉक्यूमेंट्स जैसे डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस, फोटो मांगी जाएंगी. आप उन्हें यहां अपलोड कर दें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कई बार देखा गया है कि लोगों के पैन कार्ड में कुछ गलत प्रिंट होकर आ जाता है. या फिर कई लोगों का पैन कार्ड खो जाता है. लेकिन अब आपको इन सबके लिए ना तो परेशान होने की जरूरत है और ना ही बहुत भागदौड करने की जरूरत है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सबसे पहले आप onlineservices.nsdl.com वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद आप एप्लीकेशन टाइप में जाकर करेक्शन ऑफ पैन कार्ड ऑप्शन चुनें. साथ में दी गई कैटेगिरी में से चुनें कि पैन कार्ड कंपनी का है, आपको खुद का है या फिर आपके बिजनेस का. फोटोः गूगल फ्री इमेज
पैन कार्ड यानि पर्मानेंट अकाउंट नंबर कार्ड सबके लिए बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. इससे आप ना सिर्फ आयकर रिटर्न भरते हैं बल्कि इसे पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक खाते खुलवाने से लेकर पीएफ खाते तक के लिए यह कार्ड बहुत जरूरी होता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
देशभर में डिजीटलाइजेशन होने से अब हर काम आसान हो गया है. जी हां, अब आप अपने पैन कार्ड के लिए एप्लाई करने से लेकर पैन कार्ड में किसी भी तरह की गलती में सुधार घर बैठे ही कर सकते हैं. जानिए, आपको क्या करना होगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इसके बाद आपका पैन कार्ड कुछ ही समय में आपके घर पर आ जाएगा. आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल पर इसका कन्फर्मेशन मेल भी आ जाएगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इसके बाद अपनी सभी मांगी गई जानकारी नीचे दिए गए बॉक्स में उपलब्ध करवाएं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद सब्मिट का बटन दबाएं. यहां से आपको एक टोकन नंबर जारी होगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज