बेहद खूबसूरत है ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ Sussanne Khan का घर, देखें Inside Photo
सुजैन ने अपने आलीशान घर के लिए डार्क ब्लू और ग्रे कलर की थीम फाइनल की है. उनके घर की बालकिनी से खूबसूरत नज़ारा दिखाई देते है.
सुजैन खान के इस घर में एक बड़ा सा लिविंग रूम है. उन्होंने अपने घर में हर चीज के लिए स्पेस दिया गया है. इस घर में कहीं भी खड़े होकर पूरे घर को देख सकते हैं.
आपको बता दें कि सुजैन अपने घर को घोंसला कहती हैं. उनका ये घर जुहू में 15वीं मंजिल पर है. सुजैन ने अपना घर 2 अपार्टमेंट को जोड़ कर बनाया है.
ये तो हम सभी जानते हैं कि सुजैन खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. अपने घर को उन्होंने ही डिजाइन किया है. सुजैन के घर का एक-एक कोना बहुत खूबसूरत है.
सुजैन अक्सर ऋतिक के घर अपने बच्चों के साथ वक्त बिताने के लिए आती रहती हैं. लेकिन सुजैन का खुद का मुंबई के जुहू इलाके में बेहद खूबसूरत घर है. हाल ही में सुजैन ने अपने घर की सैर फैस को भी करवाई थी.