इस आलीशान बंगले में रहते हैं प्रियंका और निक जोनस, कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश
निक और प्रियंका ने इसी साल लॉस एंजिल्स में एक लग्जरी घर खरीदा था. दोनों का एक आशियाना बेहद खूबसूरत है.
सूत्रों के मुताबिक निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा जोनस के इस आलीशान घर की कीमत 150 करोड़ है.
ये घर जितना बाहर से खूबसूरत है उससे कहीं ज्यादा अंदर से सुंदर है. निक और प्रियंका के घर का डिजाइन बहुत अलग है.
निक जोनस और प्रियंका का लॉस एंजिल्स में स्थित ये घर निक ने पीसी को तोहफे में दिया है.
निकयांका का ये घर किसी लग्जरी महल से कम नहीं है. सूत्रों के अनुसार उनका ये घर 20,000 वर्ग फुट में बना है जिसमें 7 कमरे, 11 बाथरूम, मूवी थियेटर, बार, इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, स्विमिंग पूल है.
शादी के बाद निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पलों को एंजॉय करते हुए नज़र आते हैं. प्रियंका शादी के बाद निक के लॉस एंजिल्स वाले घर में रहती हैं. वहां उनका घर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है.