Mango Festival: लखनऊ में आम महोत्सव का उद्घाटन, तस्वीरों में देखें 725 से ज्यादा आमों की वैरायटी
लखनऊ में आयोजित इस आम महोत्सव का उद्घाटन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. ये महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा.
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महोत्सव में रखे गए तमाम आमों की प्रताजियों को देखा. इस मेले में 725 आमों की प्रजातियों को प्रदर्शन के लिए रखा गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान आम महोत्सव में लगे स्टालों का निरीक्षण किया और उनकी खासियत भी जानी. उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.
सीएम योगी ने आम महोत्सव की स्मारिका के विमोचन के साथ ही आम के उत्पादन, क्रय-विक्रय और निर्यात के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित भी किया.
सीएम योगी ने कहा, प्रदेश वासियों सहित सभी आम प्रेमियों को आम की विभिन्न प्रजातियों से साक्षात्कार का अवसर प्रदान करता यह आयोजन हमारे किसान साथियों की अथक मेहनत का महोत्सव है.
उन्होंने कहा कि यह महोत्सव हमारे आमों को देश और दुनिया के विभिन्न बाजारों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा. सभी प्रतिभागी किसान भाई-बहनों, आयोजन से जुड़े लोगों को हार्दिक बधाई एवं उनका अभिनंदन!