In Pics: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भिक्षावृत्ति से विमुक्त 102 बच्चों को बांटी किताबें और स्कूल बैग, देखिए तस्वीरें
इस मौके पर सीएम योगी ने बच्चों ने स्वीकृति बांटे और पढ़ाई लिखाई के लिए से सामानों कि किट भी वितरित की, जिसमें बच्चों के लिए स्कूल बैग, किताबें, कॉपी और पेसिंल शामिल थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से बच्चों को स्कूल का बैग और स्वीकृति पत्र बांटे, इस दौरान भिक्षावृति से मुक्त हुए बच्चे काफी खुश नजर आए.
इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से प्रेरणा लेकर उनकी सरकार काम कर रही है. ताकि देश के बच्चों का भविष्य संवर सके.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सभी बच्चों और उनके साथ आएं माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
सीएम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भिक्षावृत्ति, समस्या का समाधान नहीं हो सकती. समस्या का समाधान परिश्रम और सही दिशा का चयन करना है.
इस दौरान सीएम ने भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए बच्चों से बात भी. सभी बच्चों ने उन्हें धन्यवाद दिया.