✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Best Places to Visit in Varanasi: भगवान शिव की नगरी वाराणसी जाएं तो इन जगहों का आनंद लेना न भूलें

ABP Ganga   |  19 Oct 2021 04:17 PM (IST)
1

वाराणसी जिसे भगवान शिव की नगरी भी कहा जाता है की बात ही निराली है. यहां के हर घाट में जो सुकून, जो शांति है वह दूसरे किसी शहर में देखने को नहीं मिलती. यहां जाकर विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के साथ ही कुछ पर्यनट स्थलों पर जरूर जाएं. इन स्थानों पर जाकर ही आपकी यात्रा सही मायने में पूरी होगी.

2

काशी विश्वनाथ मंदिर इस शहर का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है. यहां भगवान के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक स्थापित है.

3

वाराणसी जाएं तो अस्सी घाट जाना न भूलें. खासकर यहां सुबह 5.30 बजे होने वाली गंगा आरती में जरूर शामिल हों.

4

वाराणसी गए और गंगा आरती नहीं देखी तो कुछ भी नहीं देखा. दशाश्वामेध घाट पर होने वाली शाम की आरती में जरूर जाएं.

5

दुर्गा कुंड का दुर्गा मंदिर लाल पत्थरों से बना है जो इसकी खूबसूरती को और निखारता है. ये मंदिर 18वीं शताब्दी में बना था.

6

दशाश्वमेध घाट यहां के सबसे पुराने घाटों में से एक है. इस घाट पर स्नान करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने का अलग ही महत्व बताया गया है.

7

नया विश्वनाथ मंदिर भी यहां का नया आकर्षण है. इसकी संरचना काशी विश्वनाथ मंदिर के आधार पर ही की गई है.

8

रामनगर का किली उन्हें भागए जिन्हें इतिहास में रुचि है. ये किला 17वीं शताब्दी में बना था.

9

नेपाली मंदिर को कथावाला मंदिर भी कहा जाता है. ये मंदिर अपने काष्ठकला पर आधारित वास्तुकला के लिए जाना जाता है.

10

वाराणसी जाने वाले भगवान बुद्ध के स्थल सारनाथ जरूर जाते हैं. यहां आपको बुद्ध के बारे में और जानकारी हासिल होगी.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Best Places to Visit in Varanasi: भगवान शिव की नगरी वाराणसी जाएं तो इन जगहों का आनंद लेना न भूलें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.