✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Varanasi Rain: रिमझिम बरसात से वाराणसी का मौसम हुआ सुहाना, काले बादलों ने आसमान में जमाया डेरा

निशांत चतुर्वेदी, दिल्ली   |  03 Oct 2023 04:41 PM (IST)
1

वाराणसी में दो दिनों से लगातार हो रही हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को धूप, प्रचंड गर्मी और उमस से राहत मिली है.

2

मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. हालांकि किसानों के चेहरे पर उदासी है. उदासी की वजह मानसून सीजन में सामान्य से कम बारिश का आंकड़ा है.

3

बारिश कम होने से कृषि क्षेत्र काफी प्रभावित हुई हैं. मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर एसएन पांडे ने बताया कि इस बार मानसून सीजन में बीते वर्षों के मुकाबले सामान्य से कम वर्षा हुई है.

4

कृषि क्षेत्र और स्वास्थ्य के लिए भी बड़ी चुनौती है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश की प्रमुख वजह पश्चिमी विक्षोभ है. आनेवाले दो दिनों तक बारिश से लोगों को राहत नहीं मिलेगी.

5

आमतौर पर अगस्त और सितंबर महीने की बारिश लोगों को कई मायने में राहत देने वाली होती है. खासतौर पर किसान खेती-किसानी के लिए मानसून की बारिश पर निर्भर रहते हैं. लेकिन इस बार कम हुई बारिश से कृषि क्षेत्र के साथ-साथ लोगों का आम जनजीवन भी प्रभावित होता देखा गया.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Varanasi Rain: रिमझिम बरसात से वाराणसी का मौसम हुआ सुहाना, काले बादलों ने आसमान में जमाया डेरा
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.