Varanasi Rain: वाराणसी में बारिश ने बढ़ाई सर्दी, सुबह से छाए घने बादल, आम जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें- तस्वीरें
निशांत चतुर्वेदी, दिल्ली | 03 Jan 2024 01:49 PM (IST)
1
मौसम वैज्ञानिकों ने भी बनारस सहित पूर्वांचल में 3 जनवरी के बाद बारिश का अनुमान लगाया था.
2
आज सुबह क़रीब एक घंटे तक हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. जनपद में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
3
मौसम विभाग के मुताबिक तीन जनवरी से आने वाले 5 जनवरी तक वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
4
वाराणसी का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
5
बह से हुई बारिश के बाद वाराणसी के हवाओं में भी सफेद धुंध की चादर का अधिक प्रभाव देखा जा रहा है.
6
सुबह हुईं बारिश के बाद आम जनजीवन भी प्रभावित होता देखा जा रहा है. इस बूंदाबादी से न केवल ठंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है बल्कि लोगों के दैनिक कामकाज पर भी खासा प्रभाव पड़ा है.