In Pics: बनारस में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठंड, धुंध-और कोहरे की चादर में लिपटे घाट, देखें तस्वीरें
बनारस में हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा है. ठंड बढ़ने के साथ धुंध और कोहरे की चादर बनने लगी है. दोपहर बाद रविदास घाट धुंध और कोहरे में डूबा नजर आया.
धुंध और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. एक घाट से दूसरे घाट तक की तस्वीर भी स्पष्ट नजर नहीं आ रही थी. दो दिनों की हल्की बारिश ने बनारस की ठिठुरन में इजाफा कर दिया है.
मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो से तीन दिनों का पूर्वानुमान निकाला है. बनारस और आसपास के जनपदों का मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है. तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है.
शाम होने पर घाट घूमने के लिए निकले लोग चेहरे पर मास्क और गर्म कपड़े पहने नजर आए. आज दोपहर से शहर के कई क्षेत्रों में धुंध का अधिक प्रभाव देखा गया.
धुंध और कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार को भी धीमा कर दिया है. विजिबिलिटी कम होने से चालकों को गाड़ी चलाने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ा.