✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Varanasi Tent City: फ्लोटिंग बाथ कुंड, योग सेंटर, जिम, स्पा, लग्जरी होटल से कम नहीं है टेंट सिटी, देखिए तस्वीरें

ABP Live   |  10 Jan 2023 02:12 PM (IST)
1

Varanasi Tent City: वाराणसी में गंगा पार यूपी का पहला टेंट सिटी बसाया जा रहा है. इस टेंट सिटी में पर्यटक फाइव स्टार होटल जैसी लक्जरी सुविधाएं ले सकेंगे. टेंट सिटी में रहने के लिए पर्यटकों को 8 हजार रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक खर्च करना होगा. इसके लिए टेंट सिटी में अलग-अलग विला बनाए जा रहें हैं.

2

टेंट सिटी में रुकने के लिए पर्यटक ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में बुकिंग करा सकतें हैं. इसके लिए tentcityvaranasi.com नाम से वेबसाइट भी लांच किया गया है.

3

वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी से लोग इस टेंट सिटी में ठहर सकेंगे. इसके लिए फिलहाल ऑनलाइन मोड में बुकिंग शुरू हो गई है. जल्द ही वाराणसी के रविदास घाट और नमो घाट पर भी इसके लिए काउंटर बनाए जाएंगे जहां से पर्यटक टेंट सिटी में बुकिंग करा सकेंगे.

4

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी का काम 10 जनवरी तक पूरा हो जाएगा. इसके लिए वीडीए अन्य विभागों के साथ मिलकर वहां सीवेज,पानी और बिजली के अलावा अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराया है.

5

बाकी टेंट सिटी को लगाने का काम दो निजी कम्पनियों के जरिए पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा है. इसके बुकिंग का काम भी वही कंपनी करेंगी.

6

इस टेंट सिटी में डीलक्स,सुपर डीलक्स,प्रीमियम और गंगा दर्शन विला नाम से चार तरह के कॉटेज तैयार होंगे. अलग अलग कॉटेज में अलग अलग लक्जरी सुविधाएं होंगी. जिसका किराया 8 हजार से लेकर 51 हजार तक होगा. बाकायदा इसका पैकेज जारी किया गया है.

7

इस टेंट सिटी फाइव स्टार होटल जैसी शानदार सुविधाएं दी गई हैं. यहां पर ठहरने के लिए जो कमरें और अन्य सुविधाएं दी गई हैं वो बहुत ही शानदार है और आपका मन मोह लेंगी.

8

इस टेंट सिटी में इन लक्जरी विला के अलावा शानदार योग सेंटर भी होगा, जहां पर आप गंगा के किनारे योग और ध्यान लगा सकेंगे.

9

इसके अलावा श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए फ्लोटिंग बाथ कुंड भी लगाया जाएगा. इन टेंटों में ठहरने वाले श्रद्धालु और पर्यटक यहां पर आकर गंगा में डुबकी लगा सकेंगे.

10

यहां पर कई विला ऐसे तैयार किए गए हैं जहां से आप सीधे गंगा जी के दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही यहां पर सुबह और शाम होने वाली गंगा आरती का भी लुत्फ लिया जा सकेगा.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Varanasi Tent City: फ्लोटिंग बाथ कुंड, योग सेंटर, जिम, स्पा, लग्जरी होटल से कम नहीं है टेंट सिटी, देखिए तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.