वाराणसी में कई घंटे की बारिश के बाद जगह-जगह पानी, काशी में जल-जमाव से आमजन परेशान
वाराणसी में आज रविवार (7 जुलाई) की सुबह से ही बारिश लगातार जारी है और इसी बीच अलग-अलग जगह पर जल जमाव की स्थिति देखी जा रही है.
काशी में 2 घंटे की बारिश के बाद जहां सड़कों पर भी घुटनों तक पानी लगता हुआ देखा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को भीषण गर्मी और उमस से भी राहत मिली है.
वाराणसी में सुबह से ही भारी बारिश जारी है, जिसके बाद वाराणसी के शहरी क्षेत्र शिवपुर, नदेसर, कैंटोनमेंट लहुराबीर सिगरा लंका क्षेत्र में इस बारिश से जल जमाव की स्थिति देखी जा रही है.
वहीं पानी लगने की वजह से जहां एक तरफ लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं गाड़ियों के ठहराव की वजह से अंधरापुल और चौकाघाट क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रही.
इसके साथ ही सड़कों पर गुजरते लोग रेनकोट और छाते की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंचने नजर आए.
मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से अगले कुछ घंटे तक उत्तर प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
ऐसे में अगर वाराणसी और आसपास के जनपद में बारिश लगातार जारी रहा तो निश्चित ही जल जमाव की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है .