In Pics: राममय हुई BHU की पुष्प प्रदर्शनी, मालवीय भवन में खिला फूलों का संसार, देखें तस्वीरें
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी. आज 25 दिसंबर को पूरे परिसर में पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है.
अलग-अलग संकायों में मालवीय के जीवन पर आधारित कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में खूबसूरत परंपरा को इस बार भी निभाया जा रहा है.
मालवीय भवन में 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. पुष्प प्रदर्शनी में सैकड़ों किस्म के रंग बिरंगे फूल देखने को मिल सकते हैं.
इस बार राम दरबार की भी झलक देखने को मिल रही है. पुष्प प्रदर्शनी में अलग-अलग फूलों से राम दरबार की आकृति वाली झांकी सजाई गई है.
25 दिसंबर से 27 दिसंबर चलने वाले पुष्प प्रदर्शनी में कल भी आम लोग देखने पहुंचेंगे. अंतिम दिन 27 दिसंबर को कुलपति के साथ-साथ प्रोफेसर भी समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे.