✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

गंगा दशहरा पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा विधि विधान से मां गंगा का पूजन, देखें तस्वीरें

निशांत चतुर्वेदी, वाराणसी   |  06 Jun 2025 12:22 PM (IST)
1

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा एक विशेष आयोजन किया गया जिसमें सुबह मां गंगा का विधि विधान से पूजन और जलाभिषेक किया गया है. इसके साथ ही पूजा पाठ भी की गई है.

2

इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की तरफ से एसडीएम शंभू शरण और अन्य अर्चक पूजन में मौजूद रहे. जहां पर गंगा में जलाभिषेक और पुष्प वर्षा कर इस कार्यक्रम के साक्षी बने.

3

माना जाता है कि गंगा दशहरा की पवित्र तिथि पर मां गंगा शिव जटाओं से धरती पर अवतरित हुई थी और इस दिन मां गंगा में स्नान करने और पूजन करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

4

जिसकी वजह से ही श्रद्धालुओं का जलाभिषेक, मां गंगा में स्नान से लेकर पूजा पाठ और गंगा आरती तक की जाती रही है. तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है जिसमें मंदिर के न्यास और अधिकारी दिखाई दे रहे हैं.

5

वहीं मंत्र उच्चारण के बीच मंदिर न्यास की तरफ से इस गंगा पूजन को संपन्न किया गया. इस दौरान संपूर्ण विश्व की मंगलमय कामना के लिए प्रार्थना की गई. जिससे देश में शांति और भाईचारा बने रहे.

6

गंगा दशहरा के दिन वाराणसी के अलग-अलग घाटों पर लोग मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाते भी नजर आए. पूरे देश में गंगा दशहरा को भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया है. प्रयागराज, कानपुर, उन्नाव, मिर्जापुर में गंगा स्नान करने आए लोगों की वजह से पैर रखने की भी जगह नहीं थी.

7

माना जा रहा है कि काशी के सभी घाटों को मिला दिया जाए तो कुल लाखों की संख्या में लोगों ने गंगा दशहरा के दिन आस्था की डुबकी लगाई है. इस खास अवसर पर दूर-दराज से आए भक्तों ने हिस्सा लिया और मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • गंगा दशहरा पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा विधि विधान से मां गंगा का पूजन, देखें तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.