Varanasi News: काशी के घाटों पर लगा विदेशी मेहमानों का मेला, तस्वीरें देख चहक उठेगा आपका भी मन
नितीश कुमार पाण्डेय | 24 Nov 2021 04:33 PM (IST)
1
Varanasi News: वाराणसी के घाट हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं. यहां की रौनक पर्यटकों के मन को मोह लेती हैं. लेकिन इन दिनों घाटों का आकर्षण कुछ खास है. बता दें कि काशी में विदेशी मेहमान आ पहुंचे हैं. और पर्यटक इन्हें देखकर अलग अनुभूति कर रहे हैं.
2
आपको बता दें कि काशी में सात समंदर पार से हर साल ये विदेशी मेहमान आते हैं.
3
सर्दियों की शुरुआत में ये विदेशी मेहमान यहां आते हैं और सर्दियां खत्म होते ही वापस चले जाते हैं.
4
लेकिन इस दौरान ये लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं. काशी में नौका विहार करने आए पर्यटक इन्हें आओ आओ की आवाज लगाकर बुलाते हैं.
5
और जब ये उनके पास आते हैं तो दृश्य देखने लायक होता है. बता दें कि काशी के पर्यटन में भी इन पक्षियों की वजह से निखार आ गया है. और नाविकों का व्यवसाय भी बढ़ गया है.