✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

Uttarkashi में रेस्क्यू के बीच सामने आई परेशान करने वाली तस्वीरें, बचाव अभियान पर पड़ सकता है असर

एबीपी लाइव   |  27 Nov 2023 11:36 AM (IST)
1

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में टनल रेस्क्यू का काम जारी है. इस बीच परेशान करने वाली कुछ तस्वीरें सामने आई हैं

2

टनल के ऊपरी हिस्से में पानी का रिसाव नजर आ रहा है. नीचे ही एक और आकृति बनी है जिसे लोग भगवान के नजरिए से देख रहे हैं.

3

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जहां वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही थी तो 60 मीटर के आसपास जब 8 इंच पाइप डाला गया तो पानी निकल आया. अब यह चिंता का विषय माना जा रहा है.

4

पानी निकलने के बाद इस बात की चिंता भी जाहिर की जा रही है कि कहीं पानी अंदर मजदूरों के पास तक न चला जाए.

5

पानी निकलने के बाद एक्सपर्स्ट की टीम ऊपर जाकर देख रही है कि पानी कहां से आ रहा है और कितना है.

6

image 5

7

वर्टिकल ड्रिलिंग के अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन में भारतीय सेना अब तक किसी भी तरह से इनवॉल्व नहीं हुई है. केवल बीआरओ ने वर्टिकल ड्रिलिंग के लिये सड़क का निर्माण किया है.

8

सेना केवल रिफ़्ट टनल बनाने का काम करेगी, जो कि 1200 MM की होगी. उसे बनाने में लगभग सात दिन का वक्त लगेगा. रिफ्ट टनल उसी दशा में बनायी जायेगी, जब मौजूदा दोनों प्लान फेल हो जाएँगे. तब रिफ्ट टनल प्लान सी की तरह काम करेगा.

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • Uttarkashi में रेस्क्यू के बीच सामने आई परेशान करने वाली तस्वीरें, बचाव अभियान पर पड़ सकता है असर
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.